राहुल गांधी ने कालापीपल में किया विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद
9/30/2023 12:15:50 PM

शाजापुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शाजापुर के पोलायकलां आ रहे हैं। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है। कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां वे राहुल गांधी विधायक जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। वे यहां सभा को संबोधित भी करेंगे। राहुल गांधी यहां करीब दो घंटे रुकेंगे। कांग्रेस ने इस सभा में करीब 70 हजार से अधिक लोग पहुंचने का दावा किया है। सभा के बाद राहुल गांधी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी रुबरू होंगे।
कालापीपल विधानसभा से चुनाव प्रचार का शंखनाद
कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी का कहना कि आमसभा में आसपास की 10 विधानसभाओं से लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आएंगे। कांग्रेस के मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि यह जनता का जन आक्रोश है। यह जन आक्रोश है पीड़ित किसानों का, यह जन आक्रोश है बिकती नौकरियों का। इसमें इस बार भाजपा सरकार बह जाएगी। इसके लिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं, जो मध्यप्रदेश में बदलाव लेकर आएंगे। वे भाजपा की दमनकारी नीतियों से जनता को राहत दिलाएंगे।
25 सितंबर से शुरू यात्रा 3 अक्टूबर को समाप्त होगी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 25 सितंबर को देपालपुर-राऊ-महू से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की थी। उनकी यात्रा 26 सितंबर को सांवेर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, 27 सितंबर को घटिया, घोसला, तराना, 29 सितंबर को शाजापुर, आगर, सुसनेर, 30 सितंबर को इछावर, कालापीपल, 1 अक्टूबर को खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, 2 अक्टूबर को बैरसिया, अहमदपुर, श्यामपुर, सीहोर, 3 अक्टूबर को आष्टा-शुजालपुर पहुंचेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू हैं अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया