DEO कार्यालय में आग, कई अहम दस्तावेज जलकर खाक

Sunday, Jan 18, 2026-11:33 AM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): शनिवार देर रात जिले के DEO कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिससे प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आग मुख्य रूप से दस्तावेज़ स्टोर रूम में भड़की, जहां रखे कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और फाइलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने नजदीकी बिजली सप्लाई भी काटी, ताकि आग और न फैले।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या स्टोर रूम की सामग्री से लगी हो सकती है। प्रशासन ने बताया कि नुकसान हुए दस्तावेज़ों को डिजिटल माध्यम से पुनः स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने चेताया कि यह घटना शिक्षा विभाग के कामकाज पर गंभीर असर डाल सकती है। सभी कार्यालयों को अब सुरक्षा मानकों और स्टोर रूम प्रबंधन की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

शहरवासियों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। राज्य प्रशासन इस घटना की जांच में जुटा है और जल्द ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News