मुरैना में भरभराकर गिरा रेलवे ब्रिज, 5 मजदूर घायल

4/2/2024 1:03:21 PM

मुरैना (जुनैद पठान): मुरैना जिले में रेलवे का सदियों पुराना पुल भरभराकर धराशायी हो गया। हादसे के दौरान पुल पर काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर गंभीर घायल रुप से घायल हो गए। घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के पास की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को जोरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना ले जाया गया है।

उप संभागीय मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने बताया कि  रेलवे की छोटी लाइन पर बने 100 साल से अधिक पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है क्योंकि रेलवे इस रूट का आमान परिवर्तन कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि मजदूर गैस कटर से लोहे के पुराने पुल के ढांचे को काट रहे थे, लेकिन वह अचानक ढह गया और पांच मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पांचों घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News