ईमानदारी अभी भी जिंदा है...रेलवे गार्ड ने गहनों और नकदी से भरा बैग लौटाया

Monday, Feb 22, 2021-04:31 PM (IST)

गुना(राजा श्रीवास्तव): दुनिया में आज भी ईमानदारी जिंदा है। इस बात को सच कर दिखाया रेलवे के गार्ड हरिशंकर ने। जहां उन्होंने सोने से गहनों और नगदी से भरा बैग उसके मालिक को लौटाया। दरअसल, गार्ड हरिशंकर को एक बैग रेलवे पुलिया के नीचे दिखाई दिया तो गार्ड ने बैग ले जाकर जीआरपी थाने के आरक्षक नंदकिशोर को थमा दिया और सारी घटना की जानकारी दी। जिसके उपरांत फरियादी मोहम्मद मुबारिक खान जीआरपी थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए ।

PunjabKesari

जीआरपी थाना प्रभारी तुलसीराम दरवार द्वारा पूछताछ करने के बाद बैग को सौंप दिया गया। उसमें 37 हजार के लगभग और सोने के आभूषण और नगद राशि मिलाकर 100000 रुपए का अनुमानित बताया। जो उसके मालिक मोहम्मद मुबारक खान को सौंप दिया गया।

PunjabKesari

थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी सवाई माधोपुर का रहने वाला है जो कि सवाई माधोपुर से गुना की ओर आ रहा था और वर्तमान में विदिशा जिले में रहता है। जीआरपी थाना प्रभारी तुलसी राम दरबार ने बताया कि सराहनीय कार्य के लिए इनका नाम ऊपर प्रेषित के लिए भेजा जाएगा। रेलवे गार्ड हरि शंकर ने ईमानदारी का  परिचय दिया,  और आगे भी ऐसा ही कार्य करते रहेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News