बाल-बाल बचे रेलवे एसपी पद्मविमोचन शुक्ल, अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर!

Friday, Oct 31, 2025-01:44 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के फोनिक्स मॉल बायपास पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे एसपी पद्मविमोचन शुक्ल की सरकारी कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दरअसल, एसपी पद्मविमोचन शुक्ल रेलवे द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। 

तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।
घटना की सूचना मिलते ही लसुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया। 

पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था या फिर वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma