MP में बारिश ने मचाई तबाही, भोपाल-जबलपुर मार्ग बंद, आगामी 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

8/26/2019 10:26:15 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा उफान है। भोपाल में नेशनल हाईवे 12 पर पानी आ गया है। भोपाल को जयपुर और जबलपुर से जोड़ने वाली सड़क पर पानी आने से संपर्क टूट गया है। वहीं सागर में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस आया है।
 

PunjabKesari

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के साथ ही मानसून ट्रफ के गुना से होकर गुजरने से प्रदेश के अनेक स्थानों भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार-मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना है।

PunjabKesari
 

इंदौर में भी बारिश का कहर देखने को मिला जिसके चलते यशवंत सागर का गेट रविवार रात आठ बजे छह में से एक गेट खोलना पड़ा। गेट खोलने से पहले उज्जैन के गंभीर बांध, डाउन स्ट्रीम के सभी गांव, हातोद, देपालपुर थाना और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News