बारिश ने छीनी किसान की सांसें: फसल बर्बाद, दुखी होकर श्योपुर में अन्नदाता ने फांसी लगाई

Wednesday, Oct 29, 2025-02:22 PM (IST)

श्योपुर। (जेपी शर्मा): मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। लगातार चार दिनों की बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। धान की पूरी फसल बर्बाद हो गई, जिससे दुखी एक किसान कैलाश मीणा ने मानपुर क्षेत्र में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना के बाद गांव में मातम छा गया। गुस्साए किसानों ने नेताओं का रास्ता रोका और मुआवजे की मांग की। वहीं कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा - “अन्नदाता त्रस्त है, लेकिन सरकार मौन है।”

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारिश से बर्बाद फसल और किसान की मौत ने फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कब सुधरेगी अन्नदाताओं की किस्मत?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News