SSP से बोले रायपुर मेयर ढेबर- मैं आत्महत्या कर लूंगा...और आपके नाम लेटर लिखकर जाऊंगा

Tuesday, Jul 30, 2024-08:20 PM (IST)

रायपुर : राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ने एसपी के सामने आत्महत्या की धमकी दी है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने एस एस पी से कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगा.. और आपके नाम की चिट्ठी लिखकर जाऊंगा..मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। वे कांग्रेस के विधानसभा घेराव प्रदर्शन के बाद दर्ज FIR को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं के साथ SP से मिलने पहुंचे थे।

PunjabKesari

मेयर की धमकी पर SSP संतोष सिंह ने जवाब में कहा कि, कानून अपने हिसाब से काम करेगा। आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, प्रदर्शन के दौरान 25 हजार लोग मौजूद थे। अगर FIR करना है, तो सभी पर की जाए या फिर एजाज ढेबर पर दर्ज FIR को शून्य किया जाए।

PunjabKesari

दरअसल, 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News