रायपुर पुलिस कमिश्नरेट की सख्ती, 9 थानों के 149 गुंडा निगरानी बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई

Tuesday, Jan 27, 2026-08:26 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही रायपुर पुलिस कमिश्नरेट की सख्ती नजर आने लगी है। पुलिस आयुक्त रायपुर के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी) संदीप कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में जिले में सक्रिय गुंडा निगरानी बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक कड़ा विशेष अभियान संचालित किया गया।

अभियान के तहत डीसीपी पश्चिम रायपुर क्षेत्र के 9 थाना क्षेत्रों— अमानाका, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आजाद चौक, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राजेंद्र नगर एवं मुजगहां— के कुल 149 गुंडा निगरानी बदमाशों को अनिवार्य रूप से थानों में तलब कर थाना आजाद चौक परिसर में परेड कराई गई।

परेड के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा सभी बदमाशों को अंतिम चेतावनी दी गई तथा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैधानिक अथवा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्यवाही एवं गुंडा एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाना शामिल है। इस दौरान 39 बदमाशों के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले, शांति भंग करने वाले एवं आम नागरिकों में भय का वातावरण उत्पन्न करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की सतत एवं सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News