खंडवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी, भारी मात्रा में बारूद बरामद
Tuesday, Jan 27, 2026-02:26 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई की। इस फैक्ट्री में सुतली बम बनाए जाते थे। यहां से लगभग 20 क्विंटल सुतली बम और बम बनाने में काम आने वाली बारूद बरामद की है। यह फैक्ट्री खंडवा से सटे सिंहाडा गांव के पास एक कॉलोनी के सुनसान मकान में संचालित की जा रही थी।

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि खंडवा में कहीं अवैध रूप से सुतली बम बनाए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना खुफिया तत्र मजबूत किया है तब शहर से सटे एक कॉलोनी के सुनसान मकान में सुतली बम बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में सुतली बम और इन बमों में काम आने वाली बारूद का कच्चा सामान बरामद किया। पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है। जल्दी ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

