विधायक के करीबी BJP नेता के घर से लाखों रुपये का 400 से अधिक बोरी धान बरामद, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Thursday, Jan 22, 2026-05:26 PM (IST)

सीतापुर। जिले में धान के अवैध भंडारण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासनिक टीम ने बीजेपी नेता व अधिवक्ता सुनील गुप्ता के निवास पर छापेमारी कर 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत ₹5 लाख से अधिक बताई जा रही है।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि देर रात ट्रक के माध्यम से सुनील गुप्ता के घर अवैध रूप से धान पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार तुषार मानिक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।

कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता सुनील गुप्ता ने प्रशासनिक टीम के साथ बहस और धमकी देने का आरोप भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अधिकारियों को “देख लेने” की चेतावनी दी, हालांकि प्रशासन ने नियमों के तहत कार्रवाई जारी रखी।

PunjabKesariसूत्रों के अनुसार, सुनील गुप्ता को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का करीबी माना जाता है, जिससे मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील हो गया है।

पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर के नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने बताया कि अवैध रूप से संग्रहित धान को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि धान की खरीद और भंडारण किन नियमों का उल्लंघन कर किया गया।

फिलहाल, प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अवैध धान भंडारण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News