दुष्कर्म का आरोपी राजा हाशमी का भाई समीर गिरफ्तार,आदिवासी युवती ने जबरन संबंध बनाने के लगाए थे आरोप
Monday, Nov 03, 2025-02:21 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के नंदलालपुरा के 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पिछले दिनों पी कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों पर दस दस हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी की थी। जहां कुछ दिनों पूर्व राजा हाशमी को उसके ससुराल से पुलिस ने गिरफ्तार कर भी लिया था। वही एक आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर पर दुष्कर्म कर धर्मपरिवर्तन का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वही हीरानगर पुलिस ने राजा हाशमी का भाई समीर हाशमी को जौनपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इंदौर के हीरानगर थाने में पिछले दिनों 24 साल की आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन करने का मामला दर्ज करवाया है। 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर राजा पटेल उर्फ हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें पुलिस ने राजा हाशमी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही दुष्कर्म मामले फरार समीर हाशमी को हीरानगर पुलिस ने जौनपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार राजा हाशमी नंदलाल पूरा किन्नर मामले में जेल में है जिसे पुलिस अब प्रोटक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।

