राजनाथ ने DRDE अधिकारियों के साथ की बैठक, सतीश रेड्डी भी रहे मौजूद

Friday, Sep 20, 2019-03:19 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी भी बैठक में मौजूद रहे।

मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री ने कहा, 'डीआरडीई ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके जरिए विषैले एजेंटों का पता, संरक्षण और प्रदूषण से बचाव किया जा सकता है। रक्षा उपकरणों के उत्पादन के लिए व्यापक औद्योगिक आधार स्थापित किया गया है जिसकी गुणवत्ता का नियंत्रण रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा किया जाता है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News