FaceBook पर राजपूत समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से फूटा राजपूतों का गुस्सा, मुगल की औलाद बोलने पर थाने पहुंचे
Thursday, Dec 25, 2025-10:50 PM (IST)
हरदा(राकेश खरका): राजपूत समाज (करणी सेना) के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हंगामा हो गया है। पोस्ट करना फेसबुक अकाउंट के एल कुशवाहा को भारी पड़ सकता है क्योंकि राजपूत समाज ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत कर FIR दर्ज करने की माँग की है।

राजपूत परिषद खिरकिया ने कन्हैयालाल कुशवाहा के खिलाफ की शिकायत

दरअसल हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में राजपूत समाज को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। राजपूत परिषद खिरकिया ने कन्हैयालाल कुशवाहा के खिलाफ गुरुवार शाम को छीपाबड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, कन्हैयालाल कुशवाहा (के. एल. कुशवाहा) ने 24 दिसंबर 2025 को मनीष जाट की फेसबुक आईडी पर राजपूत समाज के विरुद्ध अभद्र और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणियां की। इन टिप्पणियों से समस्त राजपूत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। राजपूत समाज की मांग है कि ऐसे माहौल बिगाड़ने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई फिर ऐसा करने की कोशिश न करे।
कठोर कार्रवाई की मांग
राजपूत परिषद ने थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान से त्वरित एफ.आई.आर. दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने अपनी शिकायत के साथ कन्हैयालाल कुशवाहा की फेसबुक आईडी पर की गई टिप्पणियों की कॉपी भी संलग्न की है। लिहाजा KL Kushwaha नाम की आई डी से हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज में खासा रोष है और समाज के लोगों ने पुलिस से जल्द और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

