देवास में जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने बंदियों की कलाई पर बांधी राखी
Monday, Aug 19, 2024-02:46 PM (IST)
देवास। (एतेशाम उद्दीन कुरेशी): देश और दुनिया में भाई बहन के पवित्र रिश्ते और अटूट बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में देवास के जिला जेल में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया, जहां पर जेल में बंद कैदियों की कलाई पर जेल पहुँची बहनों ने राखी बांधी, कड़ी सुरक्षा के बीच इस त्यौहार को मनाया गया। बहनों ने कहा, कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है, कि अगले साल हमारा भाई रिहा हो और अगले वर्ष घर पर ही रक्षाबंधन का त्यौहार हम साथ में मनाएं।
वहीं देवास जिला जेल की जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया, कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है,जिस में जेल पहुंचकर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी है। करीब सुबह 8 बजे से ही बहनों के आने का सिलसिला जारी है,साथ ही जो बहनें राखी नहीं ला पा रही है, उन्हें जेल प्रबंधन की ओर से फ्री में राखी उपलब्ध कराई जा रही है।