इंदौर में एक्शन मोड में दिखे कलेक्टर, जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Thursday, Oct 24, 2024-07:04 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह इन दिनों लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कलेक्टर सख्त एक्शन ले रहे हैं, गुरुवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान अस्पताल में जहां कही अव्यवस्था देखने को मिली तो वहीं कई डॉक्टर्स और स्टाफ ड्यूटी से नदारद मिले,करीब 10 डॉक्टर कई दिनों से अस्पताल नहीं पहुँच रहे थे इसके अलावा 8 नर्स भी अपने तय समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

 ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती दिखाते हुए सभी डॉक्टर्स को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है, तो वहीं आरएमओ का एक माह का वेतन काटकर राजसत करने के भी आदेश दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के कई संजीवनी क्लिनिक और आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी दौरा किया है और यहाँ की व्यवस्था को देखा है।

PunjabKesariकलेक्टर आशीष सिंह ने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों को तय समय पर कार्यालय पहुँचने और काम में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News