दुष्कर्म पीड़िता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, 3 महीने से न्याय की आस में टूटा सब्र

Sunday, Oct 13, 2019-04:34 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): जनकगंज थाना क्षेत्र में तीन महीने से न्याय की आस में भटक रही दुष्कर्म पीड़िता युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पीड़ित युवती ने घर के अंदर ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली, जो काफी दिनों से मानसिक तौर से परेशान चल रही थी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Gwalior News, rape victim, demand for justice, suicide, brain sick, police

मृतक युवती के पिता का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी के माता-पिता राजीनामा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वहीं आरोपी पक्ष से लगातार धमकी मिलने से परिवार के सदस्य काफी खौफजदा थे। उधर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा है कि शिकायत के बावजूद इस पूरे घटनाक्रम की जांच में ढिलाई बरती गई। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News