MP में इस जगह दीवाली पर किया जाता है रावण दहन
Friday, Nov 05, 2021-06:24 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): पूरे देश के साथ साथ मध्य प्रदेश में दशहरे पर रावण दहन होता है, लेकिन बड़वानी जिला मुख्यालय के नवलपुरा एक ऐसा है गांव है जहां दीपावली की पड़वा रावण दहन के साथ मनाई जाती है। बरसों से यहां के लोग इस अनूठी परंपरा का निर्वाह करते आए हैं। प्रति वर्ष यहां आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाता है। यहां पर यह अपने ढंग की अनूठी परंपरा है।
यहां की आतिशबाजी के साथ ही मोहल्ले वाले खुशियां मनाते हैं और ठीक उसी तरह एक-दूसरे को बधाई भी देते है, जिस प्रकार दशहरे पर रावण दहन के बाद बधाई दी जाती है। यहां पर रावण दहन की यह परंपरा कई साल से भी ज्यादा पुरानी है। हालांकि इस परंपरा को लेकर कोई स्पष्ट मान्यता या किंवदंती नहीं है।