बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश को लेकर Red Alert, जानिए आपके जिले के मौसम का हाल
Thursday, Jun 23, 2022-06:09 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो कहीं कही आफत भी बन गई है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, आगामी 4-5 घंटे में बैतूल, बालाघाट, सिवनी एवं छिंदवाड़ा जिले में भारी वर्षा के साथ वज्रपात होने की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी व गरज-बारिश को लेकर ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है।