ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई

6/16/2021 7:20:43 PM

भोपाल(इजहार खान): मध्य प्रदेश सरकार के किसानों को बड़ी राहत दी है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन एवं सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह तिथि 16 जून 2021 तक थी। मंत्री पटेल ने बताया कि पूर्व में मूंग के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था। अब बुरहानपुर, भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा। इस संबंध में एक पत्र  उपार्जन जिलों के जिलाधीशों को पत्र जारी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News