20 रुपए में शुरू की थी प्रधानमंत्री बीमा योजना, 2 लाख रुपए मिला मौत का क्लेम

4/3/2024 6:06:38 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बक्सवाहा में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत जिले के नैनागिर निवासी किशोरी रजक के परिजनों को उनकी मौत के बाद दो लाख रुपये का भुगतान किया गया है। यह मामला उनकी सड़क हादसे में मृत्यु के बाद आया है।

किशोर रजक की पत्नी सावित्री रजक ने बताया कि लगभग एक साल पहले नैनागिर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की कियोस्क संचालक सन्तोष जैन से उनकी शाखा में एक खाता खोलवाया था, जिसमें एक बीस रुपये का बीमा भी कराया गया था। खाता खोलने के कुछ दिनों बाद ही उनके पति किशोरी रजक कुछ काम से नैनागिर से दलपतपुर जा रहे थे, जिस दौरान उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई और उनकी मौत हो गई।

सावित्री रजक ने जानकारी दी कि उन्हें बीमा के बारे में पता चलते ही बैंक के कर्मचारियों ने उन्हें क्लेम की राशि दिलाने में सहायता की। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, एस के आरख ने इस मामले में बैंक द्वारा जल्दी से क्लेम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News