ई-रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज को ले जा रहे परिजन, स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर
Wednesday, Oct 01, 2025-02:27 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां अपने बीमार पिता को एक बेटा एम्बुलेंस नहीं मिलने की सूरत में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ई-रिक्शा में लेकर जा रहा है। बेटे का आरोप है कि बार बार कहने पर भी अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलती और मजबूरन उन्हें ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ा।
मामला खजुराहो रोड का है जहां हाईवे पर ई-रिक्शा में मरीज को परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए हुए ले जा रहे थे। कड़कड़ाती तेज धूप में अस्पताल से घर ले जा रहे संघर्षरात परिजनों का आरोप है कि लाख प्रयासों के बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिली। बेटे ने कहा कि उसके पिता को सांस लेने में दिक्कत है। हालात काफी गंभीर हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें घर भेज दिया है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी उन्होंने अपने पैसों से खरीदा है। हालांकि उनके पास आयुष्मान कार्ड है। लेकिन अस्पताल वालों ने कहा कि एंबुलेंस केवल एक बार ही मिलती है। बार बार नहीं इसलिए वे ई-रिक्शा पर अपने पिता को घर ले जाने के लिए निकले हैं। यह तस्वीर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती नजर आ रही है तो वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।