इंदौर के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे धार्मिक स्थल! प्रशासन ने सूची बनाकर शासन को भेजी

6/6/2024 7:21:10 PM

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में चल रहे मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के काम में तेजी आने की उम्मीद है। कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ़ किया है कि चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद इस प्रोजेक्ट में कुछ गति देखने को मिल सकती है। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक पहले फेज के मेट्रो प्रोजेक्ट में कई शासकीय कार्यालय और धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं। ऐसे में शासन से इन्हें शिफ्ट करने की अनुमति अचार संहिता की वजह से अटकी हुई है।

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक अब जल्द ही चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता ख़त्म होने वाली है। इसके बाद शासन स्तर पर चर्चा करने के बाद धार्मिक स्थल और शासकीय स्थलों को शिफ्ट किया जाएगा। अब देखना होगा कि शहर का बहुप्रतीक्षित मेट्रो प्रोजेक्ट कब तक आकार लेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News