आइसक्रीम में से निकला कीड़ा, ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Saturday, Jun 08, 2024-02:14 PM (IST)

भैरूंदा (अमित शर्मा): गर्मियों में आइस्क्रीम की डिमांड बढ़ जाती है। बच्चे के साथ साथ बढ़ों की भी यह पहली पसंद बन जाती है। लेकिन यदि आइस्क्रीम में कीड़ा निकल आए तो तहलका मचना लाजमी है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के बुधनी जिले के भैरूंदा में जहां आइस्क्रीम में कीड़ा निकलने का एक मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

मामला बुधनी के भैरूंदा का है जहां एक व्यक्ति ने आइस्क्रीम लेकर खाई, लेकिन उस आईस्क्रीम में खाने के दौरान कीड़ा नजर आया। जिसका वीडियो बनाकर उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

PunjabKesari

वीडियो में बताया गया कि भैरूंदा आइस्क्रीम फैक्ट्री में बनी आईस्क्रीम ली गई थी। लेकिन आईस्क्रीम खाने के दौरान कीड़ा नजर आया। वीडियो देख ऐसा लगता है कि आईस्क्रीम बनाने वाले किस प्रकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। वही मामले को संज्ञान मे लेते हुए भेरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कार्यवाही की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News