ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर ने पहले टोपी उतारी, फिर जूते उतारे और फिर बाबा बागेश्वर के छुए पैर,वीडियो ने मचाया तूफान
Friday, Dec 26, 2025-04:26 PM (IST)
(रायपुर): छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान और स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है। इस नजारे के सामने आने के बाद सियासत और प्रशासनिक हलकों नें हड़कंप मच गया है।
दरअसल राजधानी रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ऑन ड्यूटी एक पुलिसकर्मी सैल्यूट करते और जूते उतारकर उनके पैर छूता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मी के पैर छूने का ये वीडियो जमकर वायरल हो गया और इस पर सवाल भी उठने लगे।

टोपी और जूते उतारकर लिया बाबा का आशीर्वाद
पुलिस इंस्पेक्टर का जूते उतारकर, सैल्यूट करने के बाद बाबा बागेश्वर धाम के पैर छुए। ये वीडियो रायपुर के माना स्थित एयरपोर्ट का है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग के भिलाईनगर में होने वाली 5 दिवसीय कथा के लिए बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां पहुंचे हैं। वे छतीसगढ़ सरकार के राजकीय विमान से कौशल विकास मंत्री के साथ रायपुर पहुंचे थे।
मनीष तिवारी ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के छुए पैर
माना एयरपोर्ट पर धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायी भी वहां पहुंचे थे और उनका स्वागत किया। इसी दौरान TI मनीष तिवारी ने भी बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का स्वागत करते हुए पहले अपनी टोपी उतारी फिर जूते उतारे और बाबा धीरेंद्र का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। ये वीडियो एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर का है।
प्रोटोकॉल को लेकर इंस्पेक्टर के व्यवहार पर उठ रहे सवाल
दरअसल हनुमंत कथा का आयोजन स्टेडियम के समीप मैदान में किया गया है। कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जायेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आयोजन में शामिल होने चार्टर प्लेन से माना के स्टेट हैंगर पहुंचे थे।
लिहाजा ऑन डयूटी वर्दी में पैर छूते इंस्पेक्टर का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है । पुलिसकर्मी के इस व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऑन डयूटी किसी पुलिसकर्मी को इस तरह करना चाहिए।

