दूषित पानी से मौतों पर सवाल करते ही बिफरी मंत्री, पत्रकारों के माइक को दिया धक्का, वीडियो वायरल
Monday, Jan 05, 2026-02:35 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इंदौर में दूषित पानी की वजह से हुई मौतों को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो मंत्री ने माइक को धक्का देकर हटाया और बिना जवाब दिए वहां से चली गईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पत्रकार मंत्री से दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर सवाल पूछते हैं, मंत्री असहज हो जाती हैं। वे सवाल का जवाब देने के बजाय माइक को हटाती हैं और मौके से निकल जाती हैं।
वीडियो में पत्रकार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि इंदौर में इस गंभीर मामले में जिम्मेदारी तय क्यों नहीं हो रही और अब तक क्या कार्रवाई की गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो कब का है और किस कार्यक्रम के दौरान का है, लेकिन इसे लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने मंत्री के रवैये को जनता के सवालों से बचने की कोशिश बताया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं।
इंदौर में दूषित पानी की सप्लाई से हुई मौतों का मामला पहले से ही गंभीर बना हुआ है। ऐसे में मंत्री का इस तरह सवालों से बचना और माइक को धक्का देना सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद सरकार या संबंधित मंत्री की ओर से कोई सफाई सामने आती है या नहीं।

