किराये के कमरे में चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 महिलाएं और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले
Monday, Jan 19, 2026-12:14 PM (IST)
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): बड़वाह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डालुका मार्केट में स्थित एक किराये के कमरे में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी टीआई बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मौके के लिए रवाना किया गया।
डालुका मार्केट में किराये के कमरे पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को मौके पर किराये के कमरे में सनावद की रहने वाली एक महिला संचालक, पश्चिम बंगाल से आई हुई दो महिलाएं एवं बेड़िया निवासी एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
टीआई बलरामसिंह राठौर ने पत्रकारों को बताया कि मौके से मिली आपत्तिजनक वस्तुओं एवं व्यक्तियों से पूछताछ करने पर यह पुष्टि हुई कि उक्त मकान में बाहर से महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मौके से अवैध देह व्यापार से अर्जित नकद राशि, मोबाइल फोन तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री विधिवत जप्त की। साथ ही महिला संचालक एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला पूर्व में भी सनावद में देह व्यापार के एक मामले में जेल जा चुकी है। टीआई राठौर ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध एवं अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

