धोखेबाज सब इंस्पेक्टर पर FIR: सरप्राइज देने पहुंचा था प्रेमी वकील, आरक्षक की बाहों में आपत्तिजनक हालत में मिली थी

Wednesday, Jan 07, 2026-04:38 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में प्रेमिका के धोखे से आहत वकील मृत्युंजय सिंह चौहान द्वारा सुसाइड केस में एक नया मोड़ आया है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने 22 दिन बाद इस केस में मुरैना पुलिस में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर प्रीति जादौन और आरक्षक अराफ़ात ख़ान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर वकील को आत्महत्या के लिए उकसाने और मानिसक प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मामले की जड़ 12 दिसंबर की रात मानी जा रही है, जब वकील मृत्युंजय सिंह चौहान अपनी मंगेतर और मुरैना सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई प्रीति जादौन को सरप्राइज देने उनके शासकीय क्वार्टर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां उन्होंने प्रीति जादौन को आरक्षक अराफ़ात ख़ान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसी बात को लेकर वहां तीखा विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। वकील का आरोप है कि दोनों ने मिलकर उनके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

पुलिस तंत्र पर उठे सवाल, उल्टा वकील पर दर्ज हुई एफआईआर

घटना के बाद मृत्युंजय सिंह चौहान ने न्याय की उम्मीद में मुरैना के सिविल लाइन थाना और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि महिला एसआई प्रीति जादौन के प्रभाव के चलते पुलिस ने उल्टा वकील के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, वकील ने महिला एसआई के मोबाइल से मुरैना के एसपी, एएसपी और सीएसपी को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्टेटस बना आख़िरी संदेश, सुसाइड नोट ने खोले राज

14 और 15 दिसंबर की दरम्यानी रात ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित आदर्शपुरम में वकील मृत्युंजय सिंह चौहान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा— “प्रेम में मृत्यु है, लेकिन मुक्ति नहीं”, जिस पर एसआई प्रीति जादौन की ओर से ‘ब्लेस’ कमेंट भी किया गया था। कमरे से सिविल लाइन थाने के नाम लिखा गया एक आवेदन मिला, जिसे अघोषित सुसाइड नोट माना जा रहा है। इसी दस्तावेज़ के आधार पर अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है।

बता दें कि वकीलमृत्युंजय ग्वालियर के आदर्शपुरम इलाके में किराए के मकान में रहता था और प्रीति की पोस्टिंग मुरैना में थी।  वकील मृत्युंजय चौहान पिछले 5 सालों से महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ रिश्ते में था और इसी महीने शादी करने जा रहा था। लेकिन जिस लड़की को वो ग्वालियर से मुरैना के लिए सरपराइज देने चला वो किसी और के साथ कमरे में पकड़ी जाती है। इस 30 दिसंबर को शादी करने के उसके सारे सपने टूट जाते हैं और खुद भी वो इतना टूट जाता है कि अनमोल जिंदगी को ही खत्म कर लेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News