सिंध नदी में फंसे 35 लोग, सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू

9/9/2018 12:33:55 PM

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई जिले बारिश से जलमग्न हो गए हैं। कई दिनों से प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है। इस दौरान शिवपुरी जिले में वेहनगवा और पुला गांव में करीब 35 लोग फंस गए, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से निकाल लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी के जवानों ने भी में मदद की। बताया जा रहा है कि ये लोग शनिवार सुबह तेज बहाव के कारण सिंध नदी में फंस गए थे।

दरअसल, शिवपुरी जिले के करेरा तहसील अंतर्गत आने वाले सीहोर थाना क्षेत्र के वेंहगवा और पुला गांव में 35 लोग बारिश के चलते फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए सुबह से प्रशासन ने पहले अपनी टीमों को रवाना किया और उसके बाद सफलता ना मिलने पर आईटीबीपी जवानों को भेजा गया था। इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इन ग्रामीणों में बच्चे, महिला व पुरुष सभी शामिल थे।

गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। जिससे जिले के तमाम इलाकों में पानी भर गया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के हालात काफी खराब है। कई जगह पर जिला प्रशासन की रेस्कयू टीमों ने ग्रामीणों को पानी वाले इलाके से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News