12वीं का संशोधित टाइम टेबल जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

5/27/2020 11:08:06 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित किया गया है। ये परीक्षा 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। पहले घोषित के टाइम टेबल के अनुसार, 9 जून को पहली पाली में हायर मेथेमेटिक्स और दूसरी पाली में बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी का पेपर होना था। जिस पर कॉमर्स के विद्यार्थियों को एक ही दिन में दो पेपर देना पड़ता, जिससे विद्यार्थी परेशान होते। इसे ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में संशोधन किया गया है। अब पेपर इस संशोधित विषयों के साथ होंगे।

PunjabKesari
PunjabKesari

आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही घोषणा की थी कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा जून माह में होगी। इसके बाद अब 12वीं के शेष पेपर की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इसमें कुछ संशोधन किए गए। जिसके बाद नया टाइम टेबल जारी किया गया। परीक्षा 9 से 16 जून के बीच ही होंगी। बस विषयवार तिथि में बदलाव किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News