पहली ही बारिश में बह गई करोड़ों की सड़क, कांग्रेस की VD Sharma को सलाह- समस्या CM को Whatsapp कर दो

Monday, Aug 05, 2024-06:32 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है- यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि प्रदेश के ताजा हालात खुद बयां कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उन में भी भ्रष्टाचार की पिक्चर साफ-साफ नजर आ रही है। जिसके चलते विपक्ष ही नहीं अब तो सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी शिकायत करनी पड़ रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के क्षेत्र पन्ना का है।

PunjabKesari

दरअसल पन्ना के सिद्धनाथ पहुंच मार्ग का निर्माण बरसात के पहले ही कराया गया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और उनके द्वारा पोषित ठेकेदारों की मेहरबानी से करोड़ों की यह सड़क पहली बारिश ही नहीं झेल पाई और बारिश के पानी के साथ सड़क भी बह गई। स्थानीय सांसद और सत्तादारी दल के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस भ्रष्टाचारी सड़क को लेकर नाराज हैं और उन्होंने पन्ना जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ तौर पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों से सड़क की लागत वसूलने की बात भी वीडी शर्मा कह रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि सड़क की हालत देखकर यह तो साफ है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिसके चलते करोड़ों की लागत से बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई।

मध्य प्रदेश में बेलगाम भ्रष्टाचारी, पूरे प्रदेश में विकास कार्यों में हो रहा खुलकर हो रही बंदरबांट- कांग्रेस

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि जब सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष और संसद को ही कलेक्टर को पत्र लिखना पड़ रहा है, तो आप सोच सकते हैं कि मध्य प्रदेश में किस स्तर तक भ्रष्टाचार पहुंच चुका है। अमित शर्मा ने कहा कि सिर्फ पन्ना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी बारिश के पहले सड़क बनाई गई थी, वह सभी गायब हो चुकी है। इसके साथ ही जो जो विकास कार्य प्रदेश में हो रहे हैं, सब में भरपूर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि जहां भी सड़क पर गड्ढे दिखाई दें, तो लोग उन्हें व्हाट्सएप करें और दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के क्षेत्र में ही पूरी की पूरी सड़क गायब हो रही है। अमित शर्मा ने कहा कि मैं वीडी शर्मा जी को सलाह देता हूं कि वह भी मुख्यमंत्री जी को व्हाट्सएप कर दें जिससे उनकी समस्या हल हो सके।

PunjabKesari

#50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार- अरुण यादव

इसी मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- बालाघाट, सीधी के बाद अब पन्ना में पहली बारिश में ही बह गए पुल। अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है। यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था। #50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News