SC ने सूचना के अधिकार से खुद को कवर किए जाने के निर्णय को RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने किया स्वागत

11/14/2019 2:04:47 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): सर्वोच्च न्यायालय ने सूचना के अधिकार से खुद को कवर किए जाने के निर्णय को ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने स्वागत योग्य करार दिया है। वहीं उनका कहना है कि इससे न्यायपालिका में जवाबदेही बढ़ेगी। पारदर्शिता आएगी और लोगों का न्यायपालिका के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा।

PunjabKesari

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को दिए गए एक बहुप्रतीक्षित फैसले में साफ किया है कि सर्वोच्च न्यायालय की गतिविधियां जिसमें न्यायाधीशों की नियुक्ति और उनको दिए जाने वाले वेतन भत्ते और कोर्ट की न्याय प्रणाली के बारे में लोगों को और ज्यादा जानने में मदद मिलेगी। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले के व्हिसिल ब्लोअर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं इससे पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में आरटीआई का कानून लागू नहीं होता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को दिए गए फैसले में सर्वोच्च न्यायालय को भी आरटीआई के तहत लाने के लिए सहमति दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News