प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत, फेल करने की धमकी देकर बच्चों से वसूलने पैसे
Monday, Feb 26, 2024-07:36 PM (IST)
सागर (देवेंद्र कश्यप): सागर जिले के रहली विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को फेल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं। बारहवीं के छात्र छात्राओं से विषय प्रवेश पत्र वितरण के दौरान छात्रों से 100, 150, 175 और 275 रुपए के हिसाब से अनाधिकृत रूप से पैसे वसूलने जैसी बात निकल कर के आई थी।
जब बच्चों से इस विषय पर बात की तो वे इस सवाल के जवाब से बचते दिखे लेकिन कुछ छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि प्राचार्य के द्वारा कहा गया है कि किसी ने इस फीस के बारे में जिक्र किया तो उसको फेल कर दिया जाएगा। अगर इस तरीके से शिक्षक ही बच्चों पर तानाशाही रवैया अपनाए और उनका आर्थिक शोषण करे तो ऐसे में सरकार की यह जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे शिक्षकों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करे।