कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी पर बोलीं मंत्री उषा ठाकुर, संत महात्मा इतना कमजोर नहीं की किसी की धमकी पर डर जाए
Friday, Apr 07, 2023-11:55 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में शामिल हुईं मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनहित मुद्दों पर चर्चा की गई है। वहीं दूसरी ओर मथुरा के कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य को मिली धमकी को लेकर कहा, कि हमारे संत महात्मा इतने कमजोर नहीं, कि इस तरह की धमकी से वह डर जाएं। हिंदुत्व इतना कमजोर नहीं हो सकता कि कोई इस तरह से उसे डरा सके।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी पर बोलीं मंत्री उषा ठाकुर, संत महात्मा इतने कमजोर नहीं कि इस तरह की धमकी से वह डर जाए@UshaThakurMLA pic.twitter.com/dCQdGr0giy
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) April 7, 2023
बावड़ी हादसे को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि नगर निगम द्वारा उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जहां पर कुआं और बावड़ी है, और उनके ऊपर धार्मिक स्थलों को बनाया गया है। जल संरक्षण के लिए ऐसे कुएं और बावड़ियों को बंद नहीं किया जा रहा है, जिसमें पानी का स्त्रोत बाकी है। लेकिन जो अवैध निर्माण है उन्हें हटाया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया मंदिर हादसे वाली बावड़ी को भर दिया गया है, तो बोलीं कि ये मेरी जानकारी में नहीं है, मैं इसका पता लगाउंगी। ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, कि किसी भी बावड़ी को भर दो और प्लेन कर दो। उनको सुरक्षित रखो ताकि ये लोगों के लिए घातक ना हो।