संत मुरारी बापू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, महामृत्युंजय मंत्र से किया पूजन-अर्चन

Saturday, Aug 05, 2023-11:32 AM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): मनास मर्मज्ञ संत मुरारी बापू ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन पुजारी आशीष शर्मा व पुजारी संजय शर्मा ने संपन्न करवाया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की और से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने संत का उत्तरीय, प्रसाद व बाबा महाकाल का चित्र देकर सम्मान किया। मानस मर्मज्ञ संत मुरारी बापू शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।

PunjabKesari

गर्भगृह में पुजारी आशीष शर्मा और पुजारी संजय शर्मा के पुरोहितत्व में संत मुरारी बापू ने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। मुरारी बापू ने महामृत्युंजय के मंत्रोच्चार के बीच बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और उन्हें एक लोटा जल अर्पित किया। इसके बाद पूजन-अभिषेक किया गया।

PunjabKesari

महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बापू का महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत-सम्मान भी किया। बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद बापू ने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News