सज्जन वर्मा की बदतमीजी! महामहिम पर उठाए सवाल, दिग्गी की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
Tuesday, Jan 11, 2022-01:58 PM (IST)

भोपाल (इजहार): कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने हर किसी को शर्मसार कर दिया। दरअसल पीड़ित पक्ष को राजभवन लेकर पहुंचे कांग्रेसियों को जब कोरोना गाइडलाइन के तहत राजभवन में एंट्री नहीं मिली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। इस बीच दिग्विजय सिंह खुद सुरक्षाकर्मियों पर गुस्साते हुए नजर आए, लेकिन तब तक कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा चार कदम आगे निकल गए, और उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटले की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए।
ये क्या... कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए राज्यपाल मुर्दाबाद के नारे...
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) January 11, 2022
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की मौजूदगी में लगे नारे ..@BJP4MP @OfficeofSSC pic.twitter.com/leq6n2gTmX
वर्मा ने कहा, कि पहले उन्हें गर्व था कि आदिवासी वर्ग का आदमी राज्यपाल बनाया गया है, लेकिन ये तो कोरोना के डर से अपने लोगों को न्याय तक नहीं दिला पा रहा। ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है। वहीं इस मौके पर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल मुर्दाबाद के नारे लगाने भी शुरू कर दिए। सज्जन और कांग्रेसियों की इस हरकत को एक बड़े विवाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जिसे लेकर भविष्य में खासा बवाल देखने को मिल सकता है।