3 फरवरी को भोपाल आएंगे सलमान खान, MP में IIFA Award 2020 के आयोजन की घोषणा करेंगे

Saturday, Feb 01, 2020-12:49 PM (IST)

भोपाल: इंडिया के लाखों दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सलमान खान मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे भोपाल और इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड 2020 के आयोजन का 3 फरवरी को राजधानी में ऐलान करेंगे। सलमान खान मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मिंटो हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके साथ कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी रहेंगी।

PunjabKesari

बता दें कि आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा। एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होना है। आईफा अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। आईफा अवार्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News