घरेलू सिलेंडर की कीमत में वृद्धि को लेकर संजय शुक्ला बोले- जनता पर महंगाई की मार, सरकार नागरिकों का ध्यान बांटने में लगी
Thursday, Mar 02, 2023-01:35 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): ई बजट और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 50 की वृद्धि किए जाने से प्रदेश की जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। ऐसे में प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष का अपना लालच भरा बजट प्रस्तुत कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
शुक्ला ने प्रदेश के आज प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता को गुमराह कर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है। आज प्रस्तुत किया गया बजट पूरी तरह से आंकड़ों का खेल है। जो योजनाएं सरकार के द्वारा पिछले वर्ष घोषित की गई थी उनके क्रियान्वयन की स्थिति की कोई जानकारी यह बजट नहीं दे रहा है। इस बजट में जनता का ध्यान बांटने और सब कुछ अच्छा होने का हल्ला मचाने की कोशिश की गई है। महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जनता को राहत देने का कोई काम इस बजट में नहीं किया गया है।
इंदौर के लिए निराशाजनक
शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के लिहाज से देखा जाए तो यह बजट सबसे ज्यादा निराशाजनक है। प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले शहर इंदौर के लिए इस बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है। इंदौर के लोगों को कोई सौगात देने की कोशिश नहीं की गई है। केवल नाम के लिए इंदौर में चल रहे मेट्रो के काम के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है।