आपके हाथों की उंगलिया चुनने जा रही है नगर सरकार: सारिका घारू

7/2/2022 5:43:29 PM

 

भोपाल: आगामी 6 और 13 जुलाई को आपके हाथों की उंगलिया अब अपने नगर की सरकार को चुनने जा रही है। EVM का नीली बटन पर चली आपकी उंगली ही शहर के विकास का रास्ता बनायेगी। 5 साल के लिये प्रतिनिधि चुनने में कहीं आपकी एक दिन की चूक भारी न पड़ जाये। इसके लिये आप मतदान अवश्य करें। यह संदेश देने राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू नगर के मतदाताओं के बीच गीत, पोस्टर, ईवीएम के मॉडल के साथ जागरूकता कर रही है। इसमें ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। 100% मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।

PunjabKesari

घारू ने वोट का समझाया महत्व

सारिका घारू ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह (bp singh और सचिव राकेश सिंह (rakesh singh) के मार्गदर्षन में वे जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं। सारिका ने जानकारी दी कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद् के चुनावों में EVM की मदद से प्रतिनिधि चुने जायेंगे। हर व्यक्ति के पास वोट की समान ताकत है, चाहे उसका आर्थिक, सामाजिक स्तर कैसा भी हो। इसका इस्तेमाल करना आपका अधिकार है। कार्यक्रम में नोटा की बटन की जानकारी भी दी जा रही है। सारिका घारू ने संदेश दिया कि स्थानीय चुनावों में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है। इसलिये आप बाकी कामों को मतदान से पहले निपटा लें। ताकि मतदान न करने के लिये उंगली आप पर न उठ सके।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News