भोपाल पुलिस मुख्यालय के सामने ट्रक से 26 टन गौमांस जब्त, विरोध में कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय का घेरा

Friday, Jan 09, 2026-04:51 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भाजपा सरकार के कथित संरक्षण में गौमांस तस्करी के आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस में महामंत्री अमित शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के माता मंदिर चौराहे पर स्थित नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश महामंत्री अमित शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राजधानी से 26 टन गौमांस का पकड़ा जाना न केवल गंभीर मामला है, बल्कि इससे सरकार की कथनी और करनी के बीच का अंतर भी उजागर होता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय के सामने गौमांस से भरा ट्रक पकड़ा जा चुका है, इसके बावजूद जिम्मेदारों पर सख्त कारर्वाई नहीं की गई। कांग्रेस महामंत्री अमित शर्मा ने सवाल उठाया कि गौमांस की तस्करी किसके संरक्षण में हो रही थी, यह कब से चल रही थी और दोषियों के खिलाफ अब तक ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जिस स्थान से 26 टन गौमांस जब्त किया गया है, वहां तत्काल बुलडोजर कारर्वाई की जाए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने दावों पर खरी नहीं उतरती और सख्त कारर्वाई नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में जनआक्रोश और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी आस्था के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून, जवाबदेही और सच्चाई की मांग को लेकर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News