अजब MP में गजब घोटाला, फुटबॉल खिलाड़ी ने कबड्डी के कोटे पर हासिल की नौकरी

8/13/2019 1:15:16 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बहुचर्चित व्यापम और ई-टेंडर के बाद अब एमपी-पीएससी में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें लोक सेवा आयोग में की गई डीएसओ भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है। एक जांच से पता चला है कि जाली सर्टिफिकेट के जरिए जिला खेल अधिकारियों की नियुक्ति की गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, एक फुटबाल खिलाड़ी ने कबड्डी के सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल कर ली। जांच में यह भी पता चला कि ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले चार डीएसओ के नाम सामने आए हैं। उनकी अब जांच की जा रही है। इनके अलावा चार और डीएसओ भी जांच के घेरे संदेह के घेरे में हैं। सवाल खेल विभाग के अधिकारियों पर भी खड़ा हो रहा है कि आखिर सर्टिफिकेट को बिना जांचे-परखे कैसे पास कर दिया गया।

PunjabKesari

ये हैं जांच के दायरे में
1.कमल किशोर आर्य (सीहोर)- फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद कबड्डी का सर्टिफिकेट लगा कर नौकरी प्राप्त की। वे वर्ष 2011 में 32 साल की उम्र में कबड्डी का नेशनल सर्टिफिकेट लगाकर डीएसओ परीक्षा में पास हुए। 
2.संतरा,हैंडबॉल खिलाड़ी
3.अरविंद सिंह राणा, बालाघाट
4.शैलेंद्र जाट

PunjabKesari

इन पर भी गिर सकती है गाज
इन चारों के अलावा चार और DSO जांच के दायरे में हैं। इनमें प्रो.अहमद, पवि दुबे, जितेंद्र देवड़ा और उमा पटेल के नाम शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News