ग्वालियर में भरभराकर गिरी स्कूल की बिल्डिंग, बाल-बाल बचे टीचर और बच्चे
Wednesday, Aug 07, 2024-01:04 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मुरार थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। गनिमत यह रही कि 15 मिनट पहले ही सभी बच्चे कक्षा से बाहर निकल गए थे। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे से 15 मिनट पहले स्कूल 19 बच्चे और दो टीचर मौजूद में थे और हादसे के बाद सभी सुरक्षित हैं।
बता दें कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय चकरामपुरा मुरार स्कूल की जर्जर बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर थी जहां कक्षाएं लगाई जाती थी। हालांकि आज हादसे से महज 15 मिनट पहले बच्चे और टीचर बाहर आ गए थे।