शॉर्ट सर्किट से अचानक टूटा बिजली का तार, स्कूल बस के पास गिरा...बड़ा हादसा टला

Thursday, Aug 08, 2024-01:13 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गई। जहां  स्कूली बच्चों से भरी बस के ऊपर शॉर्ट सर्किट के बाद एक तार टूट जाता है। इस दौरान बस चालक की लापरवाही भी नजर आई जहां उसने बस को तारों के बीच रोक लिया। गनिमत रही कि तार बस के ऊपर नहीं गिरे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जैसे ही तारों में आग लगी वहां मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को बस आगे बढ़ाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने अनसुना कर दिया और बस को वहीं रोक लिया। उसी वक्त अचानक शार्ट सर्किट से बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। यह तो गनीमत रही कि वह तार बस के ऊपर नहीं गिरा। हालांकि इस घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही भी नजर आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News