इंदौर के गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दिया...भगवान की प्रतिमा के पास परोसा गया खाना, होगी जांच

Monday, Jan 13, 2025-01:48 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध 100 साल से अधिक पुराने गोपाल मंदिर में आयोजित हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी समारोह की वीडियो और फोटो वायरल होते ही विरोध देखने को मिल रहा है। दरअसल, रविवार को मंदिर परिसर में ही विवाह समारोह हुआ, उसके लिए जहां मंदिर परिसर के अंदर और बाहर से सजाया गया था तो वही भगवान की प्रतिमा के समीप ही अतिथियों को भोजन परोसा गया।

PunjabKesari

इस विवाह समारोह का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। हैरान करने वाली बात ये थी कि इस विवाह समारोह के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर निगम से किसी तरह की अनुमति ली गई थी बस एक पर्ची 25 हजार की काट दी गई थी वह भी फेरे और दर्शन के नाम पर उसके बाद विरोध बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में आए और संभागायुक्त दीपक सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया को एडीएम गौरव बैनल को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए है। आज शाम तक एडीएम को इसकी पूरी रिपोर्ट पेश करनी होगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि शादी किसकी हुई है और किसने इसकी अनुमति दी थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस तरह के मामले की निंदा की है और जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की बात भी कही है।

PunjabKesari

बहरहाल शहर के व्यस्त इलाके में मौजूद ऐतिहासिक मंदिर में इस तरह से शादी समारोह का आयोजन होना और किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगना, अपने आप में यह हैरान करने वाली बात है। अब देखना होगा कि जांच रिपोर्ट के बाद प्रशासन के द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News