ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष

Friday, Aug 23, 2019-09:59 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश से पूर्व सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सिंधिया के अलावा इस कमेटी में हरीश चौधरी, मल्लिकार्जुन खडगे, मन्निकाम टागोरे, बालासाहब थारोट एवं केसी पदबई को शामिल किया गया है।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कमेटी के गठन को स्वीकृति प्रदान की। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News