ये ठीक बात नहीं कहां गायब थे मनोज...नाराज़ हुए सिंधिया तो निगम सभापति ने हाथ जोड़कर दी सफाई

Monday, Sep 15, 2025-08:55 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वे ग्वालियर में कई कार्यक्रमों मे शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने रविवार को आयोजित नगर निगम के कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने पर निगम सभापति मनोज तोमर पर नाराज़गी जताई।

प्रभावी मंत्री तुलसी सिलावट की अगुवाई में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकासकार्यों की समीक्षा बैठक में ज्योतिरादित्य शामिल हुए। इस दौरान उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी समेत अन्य नेतागण मौजूद थे। इसी दौरान जैसे ही सिंधिया की नजर नगर निगम मनोज तोमर पर पड़ी तो सिंधिया ने माइक पर ही तोमर से पूछा, "ये ठीक बात नहीं है, कहां गायब थे मनोज?" इस पर सभापति ने हाथ जोड़कर सफाई दी, "महाराज, कल पटा (श्राद्ध) में बाहर गया था।"

स्थानीय राजनीतिक हलकों में सिंधिया का यह सार्वजनिक रिएक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि नगर निगम के कामकाज और नेताओं की सक्रियता को लेकर सिंधिया अब और सख़्त रुख़ अपना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News