ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, बोले- गृहमंत्री शाह का MP से पुराना संबंध रहा है, अपने समर्थक के टिकट कटने पर भी दिया बयान

Sunday, Aug 20, 2023-01:09 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। इस बीच उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ मजबूत’ के नारे के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। ये रणनीति 2023 और 24 के लिए बन रही हैं। दोनों ही चुनावों में देश व प्रदेश में भाजपा का ही कमल खिलेगा।

PunjabKesari,Madhya Pradesh, Jyotiraditya Scindia, BJP, Congress, Amit Shah

साथ ही सिंधिया ने कहा कि अमित शाह का एक बहुत पुराना संबंध मध्य प्रदेश के साथ सदैव रहा है, और इस बार भी पूर्ण चुनाव अभियान की कमान अमित शाह जी स्वयं संभाल रहे हैं। यह पहली बैठक नहीं है हमारी, कई बैठकें भोपाल, इंदौर में भी होंगी।

PunjabKesari

कांग्रेस के द्वारा BJP की पहली लिस्ट में सिंधिया समर्थक का टिकट काटे जाने के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि यह कांग्रेस पार्टी नहीं है, जो आपका गुट रहेगा और मेरा गुट रहेगा। यह सारे के सारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, और जो जिताऊ हैं उसे जरूर टिकट मिलेगा, इसी नीति के साथ भारतीय जनता पार्टी काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News