दिग्विजय सिंह से मुलाकात पर सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- बड़ी अजीब बात है....

Monday, Feb 24, 2020-10:46 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के दो बड़े कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बंद कमरे में होने वाली मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके लिए सिंधिया दिल्ली से भोपाल पहुंचे गए हैं। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे दिग्विजय से मुलाकात को लेकर सवाल किया तो सिंधिया ने कहा कि बड़ी अजीब बात है दिग्विजय सिंह से आज पहली बार मुलाकात हो रही राजा साहब से मेरी पहली बार मुलाकात नहीं हो रही है। हर महीने में मुलाकात होती है। कोई बड़ी बात नहीं है। आज गुना में है कल दिल्ली में है परसों कहीं और मुलाकात होती रहती है। यह एक सामान्य मुलाकात है, उनसे मिलना होते रहता है, इसमें कुछ खास नहीं।

PunjabKesari

इतना ही नहीं सिंधिया पार्टी से जुड़े किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। वहीं उन्होंने राज्यसभा जाने को लेकर कहा कि इसका फैसला कांग्रेस पार्टी तय करेगी जो पार्टी का फैसला होगा उससे मैं सहमत हूं। पीसीसी चीफ का फैसला फाइनल न होने के सवाल पर कहा वह आप महासचिव से पूछे मुझसे क्या पूछ रहे हैं। गौरतलब है कि सिंधिया और दिग्विजय सिंह की आज गुना में आठ साल बाद सर्किट हाउस के बंद कमरे में 45 मिनट तक बैठक करने वाले है। सिंधिया से सरकार की नाराजगी की खबरों के बीच इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News