उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन बीजेपी में शामिल
Tuesday, Jun 09, 2020-01:11 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ज्यादा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चाएं हो रही है। प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा के लिए कांग्रेस बीजेपी में तनातनी जारी है। वहीं उपचुनाव से पहले जोड़तोड़ का खेल भी जारी है। इसी कड़ी में शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में हुए।
आपको बता दें कि पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन सिंधिया के खास समर्थकों में से एक रहे हैं। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रमोद टंडन जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। लेकिन तब उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था।