यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले सिंधिया, हर व्यक्ति एक समान तो नीति भी एक हो, केजरवाल के ग्वालियर दौरे पर कसा तंज

Thursday, Jun 29, 2023-03:48 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश में हर व्यक्ति एक समान है तो एक नीति भी होनी चाहिए। देश में जो 70 साल में नहीं हो पाया, वो मोदी जी ने कर दिखाया। तीन तलाक, धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो रहा है। देश में जो असंभव कार्य था वह मोदी जी ने संभव करके दिखाया है।

PunjabKesari, Uniform Civil Code, Jyotiraditya Scindia, BJP, Congress

ग्वालियर चंबल अंचल में सीएम अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा है कि 5 साल में एक बार तीन चार महीने के लिए सभी लोग आते हैं उसके बाद गायब हो जाते हैं। कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में इस देश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में थी। लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर सिंधिया चुप्पी साधे नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News